Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsEnrollment Campaign Launched for Kasturba Gandhi Residential School Free Education for Girls

कस्तूरबा में नामांकन के लिए 20 तक जमा होगा फॉर्म

फोटो खरौंधी एक: नामांकन अभियान की शुरूआत करती प्रमुख आभा रानी व अन्य कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए वर्ग छह में नामांकन को ले

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 17 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा में नामांकन के लिए 20 तक जमा होगा फॉर्म

खरौंधी, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए वर्ग छह में नामांकन को लेकर प्रखंड प्रमुख आभा रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार, अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा, वार्डेन लक्ष्मी देवी, लेखापाल सोनम कुमारी ने संयुक्त रूप से नामांकन अभियान की शुरुआत की। नामांकन के लिए 20 फरवती तक फॉर्म जमा करना होगा। मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में बच्चियों की पढ़ाई के लिए यह सुरक्षित विद्यालय है। स्कूल में बच्चियां निर्भीक होकर पढ़ाई कर सकती हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चियों की पढ़ाई से लेकर खेलकूद की समुचित व्यवस्था निःशुल्क दी जाती है। नामांकन के बाद पोशाक, किट बैग, रहने की सुविधा, खाने-पीने के लिए सुविधा, पढ़ाई के लिए समुचित व्यवस्था, डिजिटल संसाधन निःशुल्क उपलब्ध है। वही विद्यालय की वार्डेन ने कहा कि नामांकन की इच्छुक छात्राएं विद्यालय आकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकती हैं।

इतनी मेहनत करें कि विद्यालय का नाम रोशन हो: सीओ

अंचल अधिकारी गौतम कुमार ने विद्यालय के शिक्षिकाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी इतनी मेहनत करें कि शिक्षा के क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी विद्यालय का नाम रोशन हो। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से भी अनुरोध किया है कि आपके विद्यालय में वर्ग 5 में पढ़ने वाली छात्रओं का कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन कराएं ,ताकि गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सकें। वहीं प्रमुख ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़नी वाली छात्रा हर स्तर पर कामयाब होती है। विद्यालय में छात्रों के विकास के लिये पढ़ाई के साथ खेलकूद, संगीत सीखने की भी सुविधा है। हर क्षेत्र में बच्चियां प्रतिभावन बनती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें