Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsElectricity Department Review Infrastructure Improvements and Bill Collection Initiatives

उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करें: इइ

श्रीबंशीधर नगर में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गौतम ने बैठक की। उन्होंने बिजली आपूर्ति, बिल वसूली और आधारभूत संरचना में सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए। उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 26 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करें: इइ

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्रीबंशीधर नगर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गौतम ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा की। बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, संवेदक व बिजली कर्मी शामिल हुए। उन्होंने बिजली आपूर्ति, बिल वसूली और आधारभूत संरचना में सुधार से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करें। विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में बिल भुगतान के लिए कैंप लगाया जा रहा है ताकि राजस्व संग्रह में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि एनएच 75 पर आवश्यकतानुसार पोल लगाए जा रहे हैं। पुराने तारों को बदलकर उच्च क्षमता का तार लगाया जा रहा है। टूटे पोल को भी बदला जा रहा है ताकि गर्मी में तार टूटने और आग लगने जैसी घटनाओं को रोका जा सके। मौके पर सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, कनीय अभियंता सुधीर कुमार बांडो, विनोद राम, उमेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें