नवादा मोड़ पर खड़गपुर का दुर्गामंदिर के प्रारूप का बनाया जा रहा आकर्षक पंडाल
नवादा मोड़ पर मां दुर्गा पूजा समिति बिशुनपुर द्वारा 23 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष, पूजा पंडाल पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है,...
फोटो संख्या एक: जिला मुख्यालय के नवादा मोड़ पर मां दुर्गा पूजा समिति बिशुनपुर की ओर से बनाया जानेवाला पंडाल का प्रारूप गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित नवादा मोड़ पर मां दुर्गा पूजा समिति बिशुनपुर के तत्वावधान में पिछले 23वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा कमेटी की ओर से इस बार पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर के छोटा टेनगरा का सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर का प्रारूप के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा पंडाल निर्माण में चार लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। वहीं भव्य भक्ति जागरण के आयोजन की भी योजना है। पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्गा पूजा महोत्सव का पंडाल लगाया जाता है वहां की जमीन को वर्ष 1981 में वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय बंशी साव ने पांच सदस्यीय ट्रस्टी बना कर दान की थी। उसके बाद वहां पर मंदिर का निर्माण किया गया।
पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उसी समय से पूजा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि 22 वें दुर्गा पूजा महोत्सव
के आयोजन में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूजा कमेटी की विशेषता रही है कि दुर्गा पूजा महोत्सव के सफलतापूर्वक मनाने के लिए सिर्फ मोहल्लेवासियों से ही बतौर चंदा सहयोग राशि ली जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने मे नौ लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल बनाने में चार लाख रुपए व अन्य पूजन कार्य और मूर्ति बनाने में पांच लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। पूजा पंडाल में सबसे खास बात यह रहेगी कि पंडाल का आंतरिक सज्जा फूल मालाओं से होगा। पंडाल से समाज को संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि सभी लोग धार्मिक आस्था से जुड़कर दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल हों। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुखबीर पाल ने बताया कि भव्य पूजा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूजा पंडाल की ऊंचाई 40 व चौड़ाई 60 फिट रहेगा। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा। उसके लिए बंगाल के कारीगरों को बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।