चापाकल मरम्मत वाहन विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना
हिन्दुस्तान असर जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों में गर्मी में पेयजल समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को वाहनों को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। उपायुक

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को चापाकल वाहन को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। वाहनों को उपायुक्त शेखर जमुआर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीसी ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कर पेयजल समस्याओं का निदान किया जाएगा। मालूम हो कि मंगलवार के अंक में ही हिन्दुस्तान में गर्मी शुरू होते ही गहराने लगा जलसंकट शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसके बाद विभिन्न प्रखंडों/पंचायतों और गांवों में लगे खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए वाहनों को रवाना किया गया। वाहन में मौजूद मिस्त्री चापाकलों को दुरुस्त करेंगे। मालूम हो कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जिले के सभी 20 प्रखंडों में कुल 17 हजार 294 चापाकल लगाए हैं। उनमें से 15 हजार 163 चापाकल चालू है। बाकी 2111 चापाकल विभिन्न कारणों से खराब पड़े हैं। उन्हें दुरूस्त करने से स्थानीय लोगों को गर्मी में पेयजल समस्या से राहत मिलेगी।
जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गा है
उपायुक्त ने बताया कि खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। उसके लिए टोल फ्री नंबर 18003456502 पर भी संपर्क कर लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अजय कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।