Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDisruption at Block-Level Public Hearing Over Panchayat Fund Mismanagement

हंगामा के बाद जनसुनवाई स्थगित

मेराल में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत में दो योजनाएँ धरातल पर नहीं थीं और अधिक भुगतान का मामला सामने आया। पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक अंकेक्षण दल के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 5 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
हंगामा के बाद जनसुनवाई स्थगित

मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आयोजित जनसुनवाई में ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत के दो योजना धरातल पर नहीं पाये जाने और मापी पुस्तिका से अधिक भुगतान करने का मामला प्रकाश में आया। जनसुनवाई में मामला आने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित लोगों द्वारा सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों के साथ हो हंगामा किया। ऐसी स्थिति देखकर के जनसुनवाई स्थगित कर दिया गया। डीआरपी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पंचायत में जो मामला मार्गदर्शिका के अनुरूप निर्णय नहीं हुआ था उस मामले को सामाजिक अंकेक्षण इकाई प्रखंड स्तरीय पैनल के पास उठाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। उसपर प्रमुख द्वारा कहा गया कि पंचायत में जो भी मामले का निर्णय हुआ उसकी समीक्षा प्रखंड में नहीं की जाएगी। यह कहते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। डीआरपी सुनील कुमार तिवारी का कहना है कि ऐसे गंभीर मुद्दे जिन पर निर्णय पंचायत में मनरेगा मार्गदर्शीका के अनुकूल निर्णय नहीं हुआ है उन मुद्दों को अगले पैनल में रखा जाएगा। मौके पर मनरेगा लोकपाल सुशील कुमार के अलावा, प्रमुख दीपमाला कुमारी, बीडीओ सतीश भगत सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें