धनतेरस पर करीब एक करोड़ का हुआ कारोबार
भवनाथपुर में धनतेरस पर लोगों ने खरीदारी में जमकर हिस्सा लिया। लगभग एक करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, सोना, चांदी और अन्य सामान खरीदे। बाइक की दुकानों पर अधिक भीड़ रही,...
भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। देर रात तक लोग खरीदारी करते देखे गए। एक अनुमान के अनुसार प्रखंड में करीब एक करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। धनतेरस के मौके पर लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाईल, सोना व चांदी के आभूषण, सिक्का, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, विभिन्न प्रकार के बर्तन समेत अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की। सोने चांदी की दुकानों में तो कम लेकिन बाइक के दुकानों में अधिक भीड़ रही। आभूषण दुकानदारों ने बताया कि मिला जुलाकर इस बार अच्छी बिक्री हुई है। सोना चांदी के कारोबारी राजेश सोनी, सुधीर सोनी, विनोद सोनी, संतोष सोनी ने बताया कि इस बार धनतेरस के मौके पर बाजार में अच्छा खासा कारोबार हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।