चैंबर ने विधायक को सीएम के नाम सौंपा मांग पत्र
श्री बंशीधर नगर के चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र दिया है जिसमें ट्रॉमा सेंटर और आईटीआई को तुरंत चालू करने की मांग की गई है। दोनों केंद्रों का भवन वर्षों पहले तैयार हो चुका है, लेकिन...
श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र विधायक अनंत प्रताप देव को देते हुए ट्रॉमा सेंटर और आईटीआई को अविलंब चालू कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम लिखे आवेदन में कहा गया है कि अनुमंडल मुख्यालय में वर्षों पूर्व ट्रॉमा सेंटर और आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र का भवन सहित आधारभूत संरचना बनकर तैयार है। उसके बाद भी चिकित्साकर्मियों व प्रशिक्षकों के अभाव में दोनों बेकार पड़ा है। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त दोनों कार्य इस क्षेत्र के लिये काफी महत्वपूर्ण है। विगत 10 वर्षों के दौरान इस क्षेत्र की जनता की आवाज को अनसुना कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर व आईटीआई का भवन वर्षो पूर्व निर्मित होने के बावजूद आज तक चालू नहीं हो सका है। ट्रॉमा सेंटर के अभाव में इस क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि अंतरराज्यीय सीमा होने के कारण नगर ऊंटारी में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की गई थी। चैंबर सदस्यों ने इस आशय की प्रति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण कौशल विभाग को भी दिया है। मौके पर झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शम्भूनाथ सौदागर, सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।