रमना प्रखंउ मुख्यालय में डिग्री कॉलेज खुलवाए सरकार
डिजिटल संवाद प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर लोग मुखर होने लगे है। विदित हो कि डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण स्थानीय विद्यार्थियो

रमना, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर लोग मुखर होने लगे है। विदित हो कि डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 किलोमीटर दूर गढ़वा और 15 किलोमीटर दूर श्रीबंशीधर नगर जाना पड़ता है। इस दौरान कॉलेज दूर होने के कारण कई छात्रों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है। खासकर छात्राओं को काफी असुविधा होती है। रमना में इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है लेकिन डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर राज्य सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा है।
रमना में डिग्री कॉलेज की स्थापना चुनावी मुद्दा भी बनता रहा है लेकिन इसे अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन रमना में डिग्री कॉलेज का मुद्दा अब जोर पकड़ने लगा है। रमना में कॉलेज स्थापना होने से इसका लाभ सीमावर्ती प्रखंडों विशुनपुरा, डंडई और धुरकी के छात्रों को भी मिलेगा। विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े नेताओं और बुद्धिजीवियों ने रमना में डिग्री कॉलेज स्थापना की मांग सरकार और नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।