Demand for Action Against Illegal Sand Mining Mafia in Jharkhand बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDemand for Action Against Illegal Sand Mining Mafia in Jharkhand

बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि कनहर नदी से प्रतिदिन सैकड़ों टिपर और ट्रैक्टर से बालू खनन हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 14 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भवनाथपुर। पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानू प्रताप शाही ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अवैध बालू खनन के काम में लगे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलांतर्गत धुरकी प्रखंड स्थित कनहर नदी से अवैध रूप से प्रतिदिन सैकडों टिपर और ट्रैकटर से बालू खनन करने की जानकारी मिली है। उससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। रविवार देर रात झारखंड के बालू माफियाओं ने छत्तीसगढ़ के आरक्षी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। कुछ वर्ष पहले इसी क्षेत्र में बालू को लेकर तीन लोगों की हत्या हुई थी। कनहर नदी से हो रहे अवैध बालू उत्खनन से फिर ऐसी ही घटना हो सकती है।

स्थानीय पुलिस और सफेदपोशों के गठजोड़ से अवैध बालू के कारोबार का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कनहर, बांकी और सोन नदी से हो रहे अवैध बालू खनन और उठाव पर तत्काल रोक लगायी जाए ताकि भविष्य में किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।