दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
बिशुनपुरा में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों आयुष दुबे और हर्षित कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये अपराधी फर्जी फोन पे ऐप बनाकर सीएसपी संचालकों से पैसे ठगते थे। शिकायत के आधार पर उनकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 14 Sep 2024 02:08 AM
बिशुनपुरा। स्थानीय पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि आयुष दुबे व हर्षित कुमार तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया। उक्त अपराधियों के द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से फर्जी फोन पे ऐप बनाकर सीएसपी संचालकों को उनके क्यूरकोड को स्कैन कर अपने मोबाइल के माध्यम से पैसा भेज कर उनसे कैश पैसा ले लेते थे। सीएसपी संचालकों के अकाउंट में पैसा जाता नहीं था लेकिन अपराधियों के मोबाइल स्क्रीन पर पैसा ट्रांसफर हो जाता था। उसकी शिकायत के आलोक में गिरफ्तारी की गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।