Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाCounting Begins for Garhwa and Bhawanathpur Assembly Elections Key Candidates on Edge

मतगणना आज, प्रत्याशियों व समर्थकों की बढ़ी धड़कन

गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। गढ़वा के लिए 20 और भवनाथपुर के लिए 22 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद इवीएम के मतों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 23 Nov 2024 02:21 AM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। मतों की गिनती के लिए गढ़वा विधानसभा के लिए 20 टेबल व भवनाथपुर विधानसभा के लिए 22 टेबल बनाए गए हैं। वहीं दोनों विधानसभा की गिनती 23-23 राउंड में संपन्न होगी। मतगणना में किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा उसका फैसला हो जाएगा। मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और समर्थकों का धड़कन बढ़ गई है। अभी से ही अपने-अपने जीत का दावा किया जा रहा है। मतगणना के लिए कर्मियों को छह बजे ही पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। एफसी(फैसिलिटेशन सेंटर) पर 5244 मतों के विरूद्ध पोस्टल बैलट से किए गए 4479 और पीवीसी मतदान के तहत 368 के विरूद्ध किए गए 247 वोटों की गिनती होगी। उसके बाद इवीएम के मतदान की गिनती शुरू की जाएगी। गढ़वा विस का चुनाव 455 और भवनाथपुर विस के लिए 502 बूथों पर चुनाव हुआ है। उक्त बूथों के इवीएम से हुए मतदान की गिनती होगी।

::बॉक्स::गढ़वा विधानसभा में पढ़ुआ से शुरू होगी मतगणना

गढ़वा विस क्षेत्र में कुल 455 बूथ हैं। पोस्टल बैलट के मतों की गिनती के लिए 10 टेबल बनाए गए हैं। वहीं इवीम के मतों की गिनती 20 टेबल पर होगा। एक राउंड में 20 बूथों की गिनती होगी। मतगणना के लिए तीन-तीन कर्मी लगाए गए हैं। उनमें एक सुपरवाइजर, एक मतगणना कर्मी और एक माइक्रोऑब्जर्वर को शामिल किया गया है। गढ़वा विधानसभा में सबसे पहले एक नंबर बूथ मेराल प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ुआ से मतगणना शुरू होगा। वहीं सबसे अंत में रमकंडा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुरूमदरी के बूथ के मतों की गिनती होगी।

::बॉक्स::भवनाथपुर विस के मतों की गिनती खरौंधी के राजी बूथ से होगी::

भवनाथपुर विस क्षेत्र में कुल 502 बूथ हैं। उक्त विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती खरौंधी प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल राजी पूर्वी भाग से होगी। पोस्टल बैलट के मतों की गिनती उक्त प्रखंड में भी 10 टेबल पर होगी। उसके बाद 22 टेबल पर इवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू होगी। सबसे अंत में डंडई प्रखंड के बूथ नंबर 502 उत्क्रमित मध्य विद्यालय जरदे के मध्य भाग के मतों की गिनती होगी।

::बॉक्स::गढ़वा के विधायक सह मंत्री मिथिलेश और भवनाथपुर के विधायक भानु की प्रतिष्ठा दांव पर

भवनाथपुर विस क्षेत्र में 17 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 20 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है। उनमें भवनाथपुर के विधायक सह एनडीए प्रत्याशी भानु प्रताप शाही और गढ़वा के विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हैं। दोनों की प्रत्याशी दांव पर है। दोनों ही विधानसभा पर राज्यभर के लोगों की नजर है। भानु जीत के साथ हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं गढ़वा विधानसभा में पहली बार झामुमो की सीट पर जीत दर्ज करने वाले मंत्री मिथिलेश भी वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं। आखिरकार मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि क्षेत्र की जनता किसके सिर पर जीत का सेहरा बांधेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें