Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCommunity Support Celebrated at Saraswati Vidya Mandir Gadhwa Event

विद्यालय के संचालन में सहयोग करने वाले लोंगों का हुआ मिलन समारोह

फोटो आनंद दो: मिलन समारोह में उपस्थित वनांचल डेंटल कॉलेज के निदेशक दिनेश सिंह, डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी व अन्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 16 Jan 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर गढ़वा में विद्यालय के संचालन में आर्थिक और मानसिक रूप से सहयोग करने वाले लोगों ने मिलन समारोह का आयोजन किया I कार्यक्रम की शुरुआत विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रांतीय प्रतिनिधि ज्वाला तिवारी, पलामू विभाग के विभाग निरीक्षक नीरज लाल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, सचिव मुरारी पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सचिव ने कहा कि विद्यालय में जो विकास दिख रहा है उसमें गढ़वा के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां के लोगों के प्रयास और आर्थिक सहयोग के कारण ही विद्यालय आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम ने कहा कि विद्या भारती का कार्य झुग्गी झोपड़ियां और कंदराओं में रहने वाले लोगों तक शिक्षा का दीप जलाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन विद्यालय में कैसे करना है उसकी विस्तार से जानकारी दी। बताया कि विद्या भारती के पूरे देश में लगभग 25 हजार विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है I विद्या भारती पूर्व छात्र पोर्टल पर 12 लाख से अधिक पूर्व छात्र जुड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें