Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCoffee with SDM Inspiring Stories of Overcoming Addiction in Garhwa

नशा छोड़ चुके लोगों को एसडीएम ने कॉफी पर किया आमंत्रित

गढ़वा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने 12 मार्च को एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें नशे से उबर चुके लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने और प्रेरणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 10 March 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
नशा छोड़ चुके लोगों को एसडीएम ने कॉफी पर किया आमंत्रित

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अगले बुधवार को गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के ऐसे लोगों को कॉफी पर आमंत्रित किया है जो लोग कभी नशे की गिरफ्त में होते थे। तब नशे के चलते उनका परिवार तबाही के कगार पर पहुंच चुका था। अब उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति के बदौलत 'नशे को न कहा' और धीरे-धीरे अब नशा मुक्त सामान्य जीवन जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए 12 मार्च को सुबह 11 बजे से 12 के बीच समय निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि कई बार बुरी संगत या मानसिक बिखराव के बाद युवक-युवतियां जाने-अनजाने में नशे की गिरफ्त में आ जाते हैं। किंतु जब तक उन्हें गलती का एहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। किंतु उनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी इच्छा शक्ति और ईमानदार प्रयास के चलते नशे को छोड़ने में सफल हो जाते हैं। नशे की लत से उबर चुके ऐसे ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अनुमंडल कार्यालय जरूर आयें। एसडीओ ने कहा कि आज युवाओं में ड्रग्स का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। उसके चलते न केवल लाखों भविष्य बर्बाद हो रहे हैं बल्कि हंसते खेलते परिवार भी नरक बन जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाओं या अपराधों के पीछे भी नशे का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष योगदान होता है। ऐसे लोगों को कॉफी पर आमंत्रित करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि एक तो उन लोगों को प्रोत्साहन की अनुभूति होगी कि उन्होंने एक अच्छा काम किया है। उसके अलावा उन लोगों की कहानी और उनके द्वारा की गयी नशामुक्ति अपील से अन्य भटके युवाओं को भी सही राह दिखाने का प्रयास किया जाएगा जो किसी कारण से अभी नशे की गिरफ्त में है।

उन्होंने संबंधित आमंत्रित लोगों से अनुरोध किया कि वह चाहें तो अपने साथ अपने उस मित्र, परिजन या सलाहकार को भी साथ ला सकते हैं जिसकी अपील या हस्तक्षेप के कारण उन्हें नशा से उबरने में मदद मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।