Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCoffee with SDM Engaging Panchayati Raj Representatives for National Panchayati Raj Day

कॉफी विद एसडीएम में पंचायत प्रतिनिधियों को कॉफी पर किया गया आमंत्रित

गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने 23 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर एक घंटे का संवाद कार्यक्रम 'कॉफी विद एसडीएम' आयोजित करने की घोषणा की। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 21 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
कॉफी विद एसडीएम में  पंचायत प्रतिनिधियों को कॉफी पर किया गया आमंत्रित

गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र के पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बुधवार अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया है। एसडीओ ने बताया कि 24 अप्रैल को देश भर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाता है। उसे देखते हुए कॉफी विद एसडीएम में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य, मुखिया में से जो जन प्रतिनिधि इच्छुक होंगे वह इस संवाद कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा क्षेत्र की समृद्धि के लिये समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। चूंकि पंचायती राज संस्थाएं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से सीधे तौर से जुड़ी हुई हैं इसलिए जिले के विकास में उनका अति महत्वपूर्ण स्थान है।

उन्होंने बताया कि इस एक घंटे के अनौपचारिक संवाद में त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी उन समस्याओं को सुना जाएगा। अनुमंडल प्रशासन के स्तर से हल किये जा सकते हैं वैसी समस्याओं का समाधान का प्रयास होगा। साथ ही उनके सकारात्मक सुझावों को भी सुना जाएगा। उन्होंने संबंधित पंचायत राज प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वह इस एक घंटे के अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय निकाल कर बुधवार 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय जरूर पधारें। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या भी है। गढ़वा में पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त कैसे बनाया जाए, कॉफी संवाद कार्यक्रम के दौरान इस पर भी एक स्वस्थ परिचर्चा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें