Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCHOs Transfer Request Sparks Community Outrage in Adhaura Health Center

ड्यूटी का दबाव बढ़ा तो स्थानांतरण के लिए दिया आवेदन

कांडी प्रखंड के अधौरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में सीएचओ अनुराधा लोध ने स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में उनकी ड्यूटी के दौरान लाभ नहीं मिल रहा था। केंद्र की ताला बंद रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 11 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अधौरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित सीएचओ अनुराधा लोध ने सिविल सर्जन को अन्यत्र स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है। उसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने की है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1988 में यह स्वास्थ्य उपकेंद्र बना था। उसके बाद पहली बार अस्पताल में सीएचओ का पदस्थापना हुआ था। उनके पदस्थापना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण लगातार उनकी ड्यूटी को लेकर दबाव बनाने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि उनका यहां पदस्थापना का लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा था। स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला लटके रहने की खबर आती रहीं। उसके बाद विभाग ने केंद्र का ताला खोलने को लेकर पदस्थापित कर्मियों पर दबाव बनाया। उसका नतीजा ¹यह रहा कि दो हफ्तों से ओपीडी अवधि में कुछ घंटे के लिए केंद्र का ताला खुलना शुरू हुआ। मंगलवार को जब स्थानीय लोगों ने सीएचओ की अनुपस्थिति को लेकर सिविल सर्जन से बात की तो उन्होंने बताया कि केंद्र की सीएचओ ने अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने का अनुरोध करते हुए उन्हें आवेदन समर्पित किया है। मामले में शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, वार्ड सदस्य लालती देवी, नजमा बीवी, इसराइल अंसारी, नंदकुमार राम, सुरेंद्र यादव सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि यह सरकारी संस्थान केवल ताला बंद रखने के लिए नहीं खुला है। अगर यही रवैया रहा तो उक्त लोग शीघ्र ही उसकी लिखित फरियाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मिलकर करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें