Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsChief Minister Health Assistance Scheme Approves Grants for 233 Beneficiaries in Garhwa

स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 233 लाभुकों के के लिए अनुदान राशि स्वीकृत

फोटो ओपी दो: मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक में उपस्थित डीसी शेखर जमुआर और अन्य उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 17 Jan 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पीड़ितों की अनुदान राशि स्वीकृति के लिए शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में गठित समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया। मौके पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 233 लाभुकों के लिए अनुदान राशि स्वीकृत की गई। मालूम हो कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित वर्ग के लिए, चिकित्सा अनुदान के लिए चिकित्सा सहायता योजना संचालित की गई है। योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे के व्यक्तियों अथवा 72,000₹ वार्षिक आय वाले उपरोक्त वर्णित वर्ग के व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान की राशि मुहैया कराई जाती है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जातियों के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मद में चिकित्सा अनुदान उपलब्ध कराने के लिए कुल 233 व्यक्तियों को स्वीकृति प्रदान की गई। उसमें अनुसूचित जाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 22 व्यक्तियों को, अनुसूचित जनजाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 47 व्यक्तियों को व पिछड़ी जाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 164 व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान राशि के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, विधायक प्रतिनिधि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें