Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsChhath Festival Celebrations in Kandi Market Bustles with Activity and Higher Prices

नहाय खाय संपन्न, बाजार में जमकर हुई खरीदारी

कांडी में छठ महाव्रत की धूम है। बाजार में खरीदारी जोरदार है, लेकिन इस वर्ष कीमतें पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। नहाय खाय का पहला दिन संपन्न हुआ, और बाजार में भारी भीड़ देखी गई। छठ घाटों की तैयारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 6 Nov 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक छठ महाव्रत की धूम है। बाजार में छठ पर्व के लिए जमकर खरीदारी हुई। व्रतियों ने बताया कि इस वर्ष छठ बाजार पिछले वर्ष की तुलना में महंगा है। कांडी में छठ बाजार सज चुका है। छठ महाव्रत का पहला दिन नहाय खाय के साथ संपन्न हुआ। वहीं बाजार में पहले दिन भी कांडी छठ बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। पूरे दिन बाजार क्षेत्र में मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति रही। कांडी में सूप 150 से 170, दउरा दोहरी 400, दउरा एकहरा 300, पंखा 30 रुपया प्रति पीस बिका। वहीं गुड़ 50 से 60 रुपया प्रति किलो, कद्दू 80 रुपया किलो, सेब 130 से 140 प्रति किलोग्राम, संतरा 70 रुपया किलो बिका। वहीं केला 60 रुपया दर्जन और नारियल 20 से 30 रुपया प्रति पीस बिक्री हुआ। प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा आयोजन समिति के लोगों द्वारा छठ घाट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार खरना के दिन छठ व्रती घाट पर घाट जगाने पहुंचती हैं। उसे देखते हुए मंगलवार देर रात तक घाट को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। आंबेडकर युवा क्लब अधौरा के तत्वावधान में भी प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के प्रांगण में छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। कृत्रिम रूप से छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है। छठ पूजा के दिन नाटक का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें