रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ मना
कांडी। प्रखंड के विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में रामलाला प्राण प्रतिष्ठा का पहला वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर प्रखंड
कांडी। प्रखंड के विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में रामलाला प्राण प्रतिष्ठा का पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। उक्त अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व गांव के मंदिरों में दीपोत्सव और भंडारा का आयोजन किया गया था। कहीं मंदिर के पुजारी को अंगवस्र देकर सम्मानित किया गया तो कहीं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। पतीला गांव स्थित हनुमान मंदिर में दीपोत्सव व भंडारा का आयोजन किया गया। उसका नेतृत्व बजरंग दल सह भाजपा अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने किया। मंदिर के पुजारी अनुज कुमार पांडेय को अंगवस्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग दल के प्रेम पासवान, अमलेश साव, ओम प्रकाश, मुकेश चौबे, बलवंत सिंह, बबलू दुबे, कृष्णा चौधरी, अरुण कुमार गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।