हर्षोल्लास के साथ मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती
केतार में रविवार को राष्ट्र गौरव दानवीर भामाशाह की 478वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष कुमार गुप्ता ने भामाशाह के महान दान और महाराणा प्रताप के प्रति उनके सहयोग की सराहना...

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को राष्ट्र गौरव दानवीर भामाशाह की 478 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोरंजन प्रसाद गुप्ता व संचालन अरुण देव गुप्ता के द्वारा किया गया। उस दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि महान दानवीर भामाशाह एक प्रसिद्ध व्यापारी और मेवाड़ राज्य के महाराजा महाराणा प्रताप के सहयोगी थे। वह अपने महानदान के लिए जाने जाते हैं जब महाराणा प्रताप ने मुगलों से लड़ाई में आर्थिक कठिनाइयों का सामना किया। उस समय भामाशाह ने अपनी पूरी संपत्ति महाराणा प्रताप को दान कर दी। युद्ध जारी रखने को कहा यह दान इतनी बड़ी थी कि महाराणा प्रताप को 25 हजार सैनिकों का 25 वर्षों तक निर्वहन करने के लिए पर्याप्त धन मिल गया था। उसके बाद महाराणा प्रताप ने पूरे उत्साह के साथ युद्ध करते हुए अपने दुश्मनों को पराजित कर मेवाड़ राज वापस ले लिया था । हम सभी को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, सचिव मूंगा साह ने संयुक्त रूप से कहा कि महान दानवीर भामाशाह को उनके महान दान के लिए याद किया जाता है। दानवीर भामाशाह ने दूसरों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उक्त कारण उन्हें दानवीर कहा जाने लगा। युवा पीढ़ी को भी दानवीर भामाशाह की जीवनी अवश्य पढ़नी चाहिए और उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए । उसके बाद पहलगाम में हुई घटना को लेकर 2 मिनट का शोक सभा किया गया। मौके पर सुरेंद्र गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष अजीत गुप्ता, जिला संयोजक मुकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, परशुराम गुप्ता, रामविचार साहू, बिंदु राम, संजय पाल, प्रखंड मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, चेमचंद साह दिपू, बालेश्वर साह, चंदेश्वर साह सहित अन्य लोग भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।