Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCandidates Utilize Online Facility Portal for Gadhwa Assembly Elections

गढ़वा विस निर्वाचन: सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन अनुमति लेने में प्रत्याशियों को हुई सुविधा

गढ़वा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर आदि के लिए अनुमति ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के माध्यम से मांगी। कुल 300 आवेदन आए, जिनमें से 180 स्वीकृत हुए। भारतीय जनता पार्टी ने 24 वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 18 Nov 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, प्रतिनिधि। 80 गढ़वा विधानसभा निर्वाचन के क्रम में प्रत्याशियों द्वारा रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर, वाहन, अस्थाई कार्यालय की अनुमति के लिए इस बार सुविधा पोर्टल ने काफी सुविधा प्रदान की। लगभग सभी प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग के इस सुविधा पोर्टल की मदद लेते हुए विभिन्न प्रकार के आयोजनों व सुविधाओं के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर दिया। फलस्वरूप किसी को अनावश्यक अनुमंडल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ा। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सुविधा पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशियों ने रैली, जुलूस, सभा, नुक्कड़ सभा, लाउडस्पीकर, वाहन और अस्थायी कार्यालय खोलने के लिए अनुमति मांगी। उनके द्वारा समर्पित किए गए ऑनलाइन आवेदनों की सम्यक जांच कर संबंधित कार्यालयों से स्थल जांच करवा कर/ प्रतिवेदन लेकर उन्हें ऑनलाइन ही अनुमति भेज दी गई। उससे प्रत्याशियों के समय व ऊर्जा नाहक बर्बाद नहीं हुये।

::बॉक्स::पोर्टल पर कुल 300 आवेदन आए::

निर्वाची पदाधिकारी संजय ने बताया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए कुल 300 आवेदन समर्पित किए गए। उनमें से 180 आवेदन स्वीकृत किए गए। अस्वीकृत किए गए आवेदनों का मूल कारण था कि कुछ प्रत्याशियों ने एक ही आवेदन को गलती से दो-तीन बार अपलोड कर दिया। उक्त कारण जो डुप्लीकेट आवेदन थे वह अस्वीकृत कर दिए गए।

::बॉक्स::सबसे ज्यादा वाहन अनुमतियां भाजपा ने ली::

वाहनों की अनुमति लेने में भारतीय जनता पार्टी आगे रही। पार्टी ने 24 वाहनों की अनुमति ली। सभा और नुक्कड़ सभा में सबसे ज्यादा 49 अनुमतियां झामुमो ने ली। वहीं अस्थाई कार्यालय खोलने के लिए सबसे ज्यादा 16 अनुमति समाजवादी पार्टी ने ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें