Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBJP Criticizes Jharkhand Government for Halting Pension Schemes for the Needy

पेंशन की राशि लाभुकों को नहीं मिल रही, झामुमो सरकार समय पर करें भुगतान : रितेश

फोटो संख्या प्रताप तीन- प्रेस कांफ्रेंस करते भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी और अन्य भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 16 Jan 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on

गढ़वा, प्रतिनिधि । भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन व विधवा पेंशन को लेकर झामुमो सरकार को घेरा। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि झामुमो सरकार मानवता को शर्मशार कर रही है। पिछले कुछ महीनों से पेंशन पूरी तरह से बंद है। गरीब जनता त्राहिमाम कर रही है। गरीब को जो सरकार पेंशन देती थी वही उनके लिए सहारा था। उसके बाद भी सत्ता में बैठी झामुमो सरकार ने गरीबों का पेंशन बंद कर झूठा विकास के नाम पर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम एक हजार रुपए वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांगता पेंशन लाभुक को देती है। उससे गरीब का जीवन-यापन करना मुश्किल है। आखिर एक हजार रुपए में महीने भर दवा, राशन सहित अन्य चीजें खरीद पाना मुश्किल है। झामुमो सरकार कम से पेंशन की राशि को बढ़ाकर पांच हजार रुपए गरीबों को देने का काम करें। उससे लाभुकों को उनकी न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार वोट की राजनीति करने के लिए मंईयां सम्मान योजना के नाम पर 2500 रुपए बांट रही है। वह भी सबको नहीं मिल रहा है। मंईयां सम्मान योजना में भारी गड़बड़ी हो रही है लेकिन जिसे जरुरत है उस गरीब लाचार लोगों के लिए झामुमो सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में वृद्धा, विधवा व दिव्यांगता पेंशन के लाभुक अपने आवश्यकता के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आखिर वैसे लोगों के लिए झामुमो सरकार दरवाजा बंद कर क्यों रखी है। जनहित में भाजपा कार्यकर्ता मौन नहीं रहेंगे। मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, अशोक विश्वकर्मा, नवीन जायसवाल, बंधु राम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें