Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBishunpur Block Development Meeting Addresses Child Marriage and Fetus Killing

भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की मांग

गढ़वा के बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बाल विवाह, भ्रूण हत्या पर रोक, और सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 28 Sep 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on

गढ़वा। बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने बुधवार को प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के द्वारा बाल विवाह व भ्रूण हत्या पर रोक, सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने जैसे कार्यक्रमों से संबंधित चलाए जा रहे जन जागृति अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया है। बैठक में असहाय, निर्धन, अनाथ परिवार के विवाह योग्य कन्याओं का सर्वे करा कर व उनका निबंधन करा कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही 21 वर्ष से कम युवक व 18 वर्ष से कम उम्र की युवती की विवाह नहीं करने पर बल दिया। भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए भी अपील किया है। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज प्रथा व बाल विवाह भ्रूण हत्या गैर कानूनी है। उसके प्रति लोगों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है। मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह, आकाशदीप भारती ( नेशनल कोऑर्डिनेटर), दिलीप कुमार (रिप्रेजेंटेटिव), विकास कुमार तिवारी (जोन इंचार्ज), सत्यम कुमार( एलडीसी बिशनपुरा), जगदीश राम( पंचायत सचिव पतिहारी पिपरी), प्रवीण कुमार यादव (मुखिया प्रतिनिधि बिशनपुरा ), भर्दुल चंद्रवंशी (बीडीसी अमहर ), अभय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें