खेल से एक-दूसरे से होता है भावनात्मक जुड़ाव: पवन
फोटो केतार एक: बैटिंग कर बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते झामुमो नेता पवन सिंह प्रखंड के अंजनिया गांव में आयोजित बिरसा मुंडा कॉस्को क्रि
केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के अंजनिया गांव में आयोजित बिरसा मुंडा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को झामुमो नेता पवन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर पवन ने कहा कि खेल से जहां शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है, वहीं खेल के माध्यम से हम एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं। बुधवार को अंजनिया बनाम मोटंगवा के बीच 10-10 ओवर का मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोटंगवा की टीम ने 10 ओवर में 81 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी अंजनिया की टीम ने 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। झामुमो नेता ने कहा कि विधायक से इस पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कराने की मांग करेंगे। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुप कुमार, भीम कुमार, संतु कुमार, सुशील यादव, चंद्रदेव सिंह, राजेंद्र यादव, नीरज यादव, शशि पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।