Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBeti Bachao Beti Padhao Ceremony Celebrates Girl Empowerment in Garhwa

देश के विकास में बढ़ चढ़कर समान रूप से सहयोग कर रही हैं बेटियां: डीसी

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत सम्मान समारोह आयोजित नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) में समाज कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ, बेटी प

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 1 March 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
देश के विकास में बढ़ चढ़कर समान रूप से सहयोग कर रही हैं बेटियां: डीसी

गढ़वा, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) में समाज कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग, स्पीच, एसे राइटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो सौ छात्राओं, उनके माता-पिता और पहली बार बच्ची को जन्म देने वाली एक सौ माताओं को भेंट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीसी शेखर जमुआर ने कहा की बेटी, बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हमारे देश में सार्थक हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में देश की बेटियां अपनी सहभागिता निभा रही हैं। देश के विकास में बेटियां बढ़ चढ़कर समान रूप से सहयोग कर रही हैं।

उन्होंने कहा की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारा की आवश्यकता अब नहीं होनी चाहिए बल्कि यह सभी के जेहन में होना चाहिए कि बेटा बेटी एक समान है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पूरी तरह से लड़की की समस्या को हल नहीं कर सकता, इसमें सभी लोगों की समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे 2015 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षा और शिक्षा प्रदान करना है, साथ ही समाज में लिंग भेदभाव और सांस्कृतिक पूर्वाग्रह को समाप्त करना है। अभियान का महत्व आज के समय में और बढ़ गया है जब बेटियों को बराबरी के अधिकार मिल रहे हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का उद्देश्य छात्रों को लैंगिक समानता और बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उससे यह समझने में मदद करता है कि लड़कियों को शिक्षा और सुरक्षा देना क्यों जरूरी है और समाज में इसका क्या सकारात्मक प्रभाव हो सकता है। उस दौरान उन्होंने देश के विकास में योगदान करने वाली कई मातृ शक्तियों का उदाहरण देकर बालिकाओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में समान रूप से सहयोग करने की अपील की। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, विभिन्न प्रखंडों के सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके माता-पिता सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें