Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBDO Reviews MGNREGA and Housing Schemes Amidst Poor Performance

काम नहीं करने वालों को लगी फटकार, स्थानांतरण की चेतावनी

डंडई, प्रतिनिधि। बीडीओ देवलाल करमाली ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में आयोजित बैठक में मनरेगा, 15 वें वित्त और आवास य

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 21 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
काम नहीं करने वालों को लगी फटकार, स्थानांतरण की चेतावनी

डंडई, प्रतिनिधि। बीडीओ देवलाल करमाली ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मनरेगा, 15 वें वित्त और आवास योजना को लेकर क्रमवार समीक्षा की गई। मनरेगा की समीक्षा करते हुए दीदी बाड़ी और मिट्टी मोरम सड़क के अलावा अन्य तरह की योजनाओं को पूरा नहीं करनेवालों को उन्होंने फटकार लगाई। साथ ही मामले को लेकर उन्हें दूसरे पंचायत के लिए स्थानांतरित करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कर्मियों को एक ही पंचायत में काम करते ज्यादा दिन हो गए हैं। उसके कारण काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यप्रणाली में अगर सुधार नहीं किया गया तो विभिन्न पंचायतों में स्थानांतरण किया जाएगा। वहीं दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण के लिए डीसी से भी प्रत्राचार किया जाएगा। आवास कोऑर्डिनेटर के बैठक में भाग नहीं लेने के कारण आवास योजना की समीक्षा नहीं हो सकी। उन्होंने पंचायत सेवकों को पंचायतों में संचालित पीएम आवास और अबुआ आवास की योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में भाग लिए कर्मियों को ससमय कार्यालय आने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार से कर्मियों के आगमन और प्रस्थान के समय में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी । वहीं बीपीओ ने मनरेगा ऑपरेटर के साथ सभी कर्मियों को तालमेल स्थापित कर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चाहे मजदूरों का डिमांड लगाने की बात हो या योजनाओं का क्रियान्वयन जब तक मनरेगा कर्मी तालमेल बैठा कर काम नहीं करेंगे तब तक न तो मजदूर को ससमय मजदूरी मिल पाएगी और न ही संचालित योजना ही ससमय पूर्ण हो पाएगा । बीपीओ ने कहा कि मार्च का महीना अब समाप्ति की ओर है। सभी लोग पूरी तरह लग्न के साथ तीव्र गति से काम करें कि संचालित योजना मनरेगा पोर्टल पर पूरी तरह बंद हो जाए। उससे पहले बीडीओ ने प्रखंड से सेवानिवृत सीओ राजकुमार प्रजापति से संपूर्ण प्रभार ग्रहण किया। बैठक में बीपीओ रंजन कुमार, सहायक अभियंता राहुल कुमार, जेइ विशाल कुमार, पंचायत सचिव सुनील कुमार, राजकुमार राम, नरेश ठाकुर, रोजगार सेवक सुनीलधर दुबे, पंकज कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें