Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsAyushman Aarogya Mandir Hosts Free Health Camp on Jan Aushadhi Diwas

शिविर का आयोजन कर मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच

फोटो मेराल एक: जन औषधि दिवस पर आयोजित शिविर का उद्घाटन करते प्रशिक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 7 March 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
शिविर का आयोजन कर मरीजों का हुआ स्वास्थ्य जांच

मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड के लातदाग गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शुक्रवार को जन औषधि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरोग्य भारती के प्रांतीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण प्रमुख मनोरंजन कुमार सिंह और डॉक्टर कुमार शशांक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर उपस्थित मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध कराया गया। उक्त अवसर पर प्रशिक्षण प्रमुख मनोरंजन ने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराना है। डॉ कुमार शशांक ने कहा कि इस तरह का कैंप का आयोजन कर जन जन तक सस्ते दामों पर मरीजों को दवा उपलब्ध कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। महीने की हर 21 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन कर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन कर गंभीर बीमारी का भी सैंपल जांच कर जांच रिपोर्ट आने के बाद उनकी दवा शुरू किया जाता है। शिविर में टीबी मरीज शुगर, हार्ट, बीपी, गर्भवती महिलाएं सहित अन्य बीमारी के मरीजों का जांच किया गया। उपस्थित लोगों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य केंद्र होने से काफी सहूलियत होती है। डॉक्टर द्वारा हम लोगों का हमेशा स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया जाता है। आयोजित शिविर में एएनएम रश्मि रंजन, मुखिया बेबी देवी, स्वास्थ्य सहिया पूनम देवी, संध्या देवी, कविता देवी, अमरावती देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, संजू देवी, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य लोगों ने शिविर में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें