Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsAssault on Scrap Dealer Employee in Bhavanathpur Police Investigate

कबाड़ी दुकान कर्मी के साथ मारपीट कर पुलिस को सौंपा

भवनाथपुर में एक कबाड़ी दुकान के कर्मी अजित पासवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि वह कबाड़ा खरीदने के बाद अपने रिश्तेदार के घर जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 22 Feb 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
कबाड़ी दुकान कर्मी के साथ मारपीट कर पुलिस को सौंपा

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय मुख्य बाजार में अवैध रूप संचालित हो रहे कबाड़ी दुकान संचालक द्वारा यूपी के एक कबाड़ी दुकान के कर्मी के साथ मारपीट कर थाने को सौंपने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार देर शाम की है। पिटाई से गंभीर रूप से घायल कर्मी अजित पासवान ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। कर्मी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि गुरुवार को वह अपना अपना मैजिक ऑटो से यूपी से निकलकर खरौंधी में कुछ कबाड़ा खरीद किया था। उसके बाद भवनाथपुर एचपी पेट्रोल पंप के पास अपने रिश्तेदार लक्ष्मण पासवान के घर चावल लेने के लिए गाड़ी से आया था। उसी बीच उसके गाड़ी के पास दो युवक बाइक से आए। उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी से पिटाई की। घटना में उसका सहयोगी धीरज लाल यूपी के रोरवा निवासी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद उक्त लोगों के द्वारा धीरज लाल को अपने बाइक से जबरन बैठाकर लाया गया। वहीं दूसरा व्यक्ति के द्वारा उसके मैजिक ऑटो को भवनाथपुर बाजार में जबरन लाकर रख लिया गया। जहां से पुलिस के द्वारा उन्हें थाना लाया गया। मामले में प्रभारी थाना प्रभारी परवेज आलम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें