Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाAnnual Meeting of Lamari Kala Livelihood Women s Group Held in Kandi

ऋण लेकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने के लिए कार्य करने की अपील

कांडी प्रखंड के घटहुआं कला पंचायत सचिवालय में लमारी कला आजीविका महिला समूह का वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सत्येंद्र कुमार पांडेय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 22 Sep 2024 01:46 AM
share Share

कांडी। प्रखंड अंतर्गत घटहुआं कला पंचायत सचिवालय के पास मैदान में शनिवार को लमारी कला आजीविका महिला समूह का संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलम्बी सहकारी समिति की ओर से वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रेम वर्धन, बीपीएम विक्रांत कुमार व मुखिया कौशल्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित गणमान्य लोगों को समूह की महिलाओं ने बुके देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथियों ने उपस्थित समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा जो महिलाएं ऋण लेती हैं, वह उसे अन्य कार्यों में खर्च न करें स्वावलंबी बनने के लिए कार्य करें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, खुटहेरिया मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम, संदीप कुमार, अग्निवेश शुक्ला, बीआरपी ममता देवी, बैंक सखी अंजू देवी, जीआरपी दीपांजलि देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें