Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाAngry MGNREGA Beneficiaries Demand Action Against Vendor for Commission Fraud

मनरेगा लाभुकों ने वेंडर की मनमानी के खिलाफ डीसी से की शिकायत

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। मनरेगा वेंडर द्वारा अधिकारियों को कमीशन देने के नाम पर योजना के लाभुकों से मोटी रकम की कटौती किये जाने के मामले में कारवाई नहीं

मनरेगा लाभुकों ने वेंडर की मनमानी के खिलाफ डीसी से की शिकायत
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 6 Sep 2024 08:36 PM
हमें फॉलो करें

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। मनरेगा वेंडर द्वारा अधिकारियों को कमीशन देने के नाम पर योजना के लाभुकों से मोटी रकम की कटौती किये जाने के मामले में कारवाई नहीं होने नाराज लाभुकों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उक्त संबंध में प्रखंड के मकरी पंचायत के कूप और गाय शेड निर्माण के लाभुकों ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

लाभुक बाला प्रसाद यादव, अनिता देवी, राम सरकार मिश्रा, संजय राम ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वेंडर अंसारी ट्रेडर्स के संचालक अलियास अंसारी द्वारा लाभुकों को दुकान से किसी भी तरह का कोई सामग्री नहीं दिया जाता है। केवल लेटर पैड पर फर्जी तरीके से सामग्री के नाम दर्ज कर दिया जाता है। लाभुक बाला यादव के कूप निर्माण में वेंडर के खाता में 2 लाख 20 हजार पांच सौ रुपये आया था। उसके बाद वेंडर द्वारा एक माह तक पैसा के लिए घुमाया गया। जब इसकी कई लोगों से शिकायत की तो मात्र एक लाख 89 हजार रुपये ही दिया गया। बाकी 31 हजार 500 रुपये पदाधिकारियों के बतौर कमीशन देने के नाम पर हड़प लिया गया। उसी प्रकार से गाय शेड के लाभुक अनिता देवी पति रामेश्वर राम से 24 हजार, राम सरकार मिश्रा से 33 हजार, अजमेरी बीवी से 43 हजार 450 रुपये, संजय राम पिता कमता राम से 20 हजार रुपये कमीशन के रूप में हड़प लिया गया। लाभुकों ने आवेदन में शिकायत की है कि वेंडर पर कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय विधायक सहित पदाधिकारियों से गुहार भी लगाई लेकिन एक वर्ष बाद भी वेंडर पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ। लाभुकों ने वेंडर का लाइसेंस का रद्द कर किसी दूसरे व्यक्ति को देने की मांग की है ताकि सुचारू तरीके से सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना संचालित हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें