इंजेक्शन देने में लापरवाही से नवजात की हालत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती
फोटो भवनाथपुर-घटना की जानकारी देती नवजात की मां और नानी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोनमंडरा में प्रतिन
भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोनमंडरा में प्रतिनियुक्त एएनएम पर प्रसव कराने के एवज पैसा लेने और नवजात को इंजेक्शन देने में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि एएनएम अंचला कुमारी ने प्रसव कराने के एवज में सात सौ रुपये की मांग करने पर 500 रुपये दी गई। वहीं गलत तरीके से बीसीजी का इंजेक्शन बाएं की जगह दाहिने हाथ में लगा देने के कारण नवजात की हालत बिगड़ गई। उसके बाद से नवजात को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
थानांतर्गत चपरी गांव निवासी लालो साह ने अपनी विवाहिता पुत्री सोनी देवी को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए कोनमंडरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पिछले नौ सितंबर को भर्ती कराया था। वहां एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया था। सुरक्षित प्रसव के कराने के एवज में एएनएम ने 700 रुपये बतौर रिश्वत की मांग की। बाद ने परिजनों ने सहिया नीलम देवी के माध्यम से 500 रुपये एएनएम को दिलवा दिया। उसके बाद गांव में ही पिछले 19 सितंबर को टीकाकरण के दौरान एएनएम अंचला ने उक्त नवजात बच्ची को बीसीजी का टीका बाएं की जगह दाएं हाथ में लगा दिया। टीका लगने के कुछ ही घंटे बाद ही उक्त नवजात की हालत बिगड़ने लगी। नवजात बच्ची की नानी तारा देवी ने बताया कि उसकी नतिनी को बीसीजी का टीका दिए जाने के बाद हाथ में सूजन होने के बाद घाव हो गया। उसकी जानकारी एएनएम को दी तो उसे अस्पताल ले जाकर इलाज करने के लिए कही। उसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से इलाज कराने के लिए गढ़वा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसने नतिनी के इलाज के लिए जमीन गिरवी रख दी। उसके इलाज में अब तक 20-25 हजार रुपए खर्च हो चुका है। मामले में सहिया नीलम देवी ने बताया कि उसे लाभुक की ओर से कोई पैसा नहीं दिया गया है। वहीं एएनएम अंचला ने बताया कि सहिया के माध्यम लाभुक द्वारा भेजा गया 500 रुपया मिला है। उसने बताया कि नवजात की तबीयत बिगड़ने की जानकारी लाभुक की ओर से 29 सितंबर को बताया गया।
::बॉक्स:: बीसीजी का टीका बाएं हाथ में लगना चाहिए। उन्होंने कहा कभी-कभी किसी बच्चे में इंफेक्शन हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर प्रसव के नाम पर एएनएम ने पैसे ली है तो यह गलत है। लाभुक अगर लिखित शिकायत करेगी तो जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
डॉ दिनेश कुमार, सीएचसी प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।