इलाज में लापरवाही का आरोप, सड़क जाम से घंटों बाधित रहा आवागमन
गढ़वा के परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में इलाज में लापरवाही के आरोपों पर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। मरीज की पत्नी की स्थिति गंभीर हो गई थी, जिसके बाद आरोप लगाया गया कि...
गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के सामने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। उसके साथ ही गढ़वा-चिनिया मार्ग को जाम कर दिया। उससे करीब ढाई घंटे आवागमन बाधित रहा। बाद में बातचीत कर मामला को सुलझाया गया। रामकंडा प्रखंड के विराजपुर गांव निवासी मिथिलेश राम की पत्नी 21 वर्षीया पिंकी देवी को 29 दिसंबर को प्रसव पीड़ा के बाद परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसी दिन ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ। उसके बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने उसे रांची रेफर कर दिया। वहां पिछले 15 दिनों से उसका इलाज चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि रांची के डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान भारी लापरवाही बरती गई। उसके कारण मरीज कोमा में चली गई। परिजनों ने यह भी कहा कि ऑपरेशन के नाम पर अस्पताल ने 80 हजार रुपए लिए और रांची में इलाज कराने के दौरान 4 लाख रुपए खर्च हो गए। परिजनों ने अस्पताल के सामने न्याय की गुहार लगाई। उनका आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनकी शिकायत सुनने के बजाय उन्हें बाहर निकाल दिया। उसके बाद आक्रोशित होकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। हंगामे की सूचना पर गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। बाद में कुछ चिकित्सक और नेताओं ने परिजनों के साथ समझौते का प्रयास किया। बंद कमरे में बातचीत के बाद मरीज को अस्पताल प्रबंधन ने मेदिनीनगरके एक निजी क्लिनिक में अपने एंबुलेंस से भेज दिया। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजनों के बीच वार्ता हुई। उधर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने बताया कि मरीज को पहले से मिर्गी की बीमारी थी। प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा दोनों ठीक होकर घर गए थे। मामले में पूरी तरह से राजनीतिक किया जा रहा है। पिछले दिन ही रांची से ठीक होकर घर चली गई थी। उसके बाद अस्पताल के बाहर राजनीति किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।