प्रभारी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के बाद शिक्षकों पर कार्रवाई, पांच हटाए गए
कांडी के प्लस टू स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल विद्यानी बाखला की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग ने पांच शिक्षकों को हटा दिया है। शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि प्रिंसिपल को साजिश के तहत फंसाया...
कांडी, प्रतिनिधि। स्थानीय प्लस टू स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल विद्यानी बाखला की एसीबी द्वारा गिरफ्तार करने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षकों पर कार्रवाई की है। स्कूल से पांच शिक्षकों को हटा दिया गया है। शिक्षक और जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि प्रभारी प्रिंसिपल को साजिश के तहत फंसाया गया है। उसी मामले में उक्त शिक्षकों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत तीन पीजीटी शिक्षकों को अन्य स्कूलों में प्रतिनियोजित किया गया है। वहीं दो व्यावसायिक शिक्षकों को स्कूल से स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रभारी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह व कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने डीसी और डीइओ से मामले में स्कूल में षड्यंत्र और गुटबाजी करने वाले शिक्षकों को तत्काल हटाने का अनुरोध किया था। उक्त मामले में 12 अगस्त को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा खुद विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की थी। उस दौरान भी शिक्षकों ने स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था और अपनी सुरक्षा का हवाला देकर शिक्षकों को हटाने का अनुरोध किया था। उसके बाद प्रशासनिक दृष्टिकोण से अगले आदेश तक तीन शिक्षकों को अन्यत्र प्रतिनियोजित कर दिया गया। प्रतिनियोजित किए गए शिक्षकों में गणित शिक्षक अरविंद कुमार को परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय अटौला, जीव विज्ञान के शिक्षक शमी अहमद को भी परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय अटौला के अलावा हिंदी के शिक्षक दिनेश कुमार यादव को अपग्रेड उच्च विद्यालय जाटा प्रतिनियोजित कर दिया गया। उनके स्थान पर किसी शिक्षक को कांडी स्कूल में नहीं भेजा गया। वहीं व्यवसायिक शिक्षक अमित कुमार विश्वकर्मा को प्लस टू उच्च विद्यालय परसोडीह केतार और धर्मेंद्र कुमार को राजकीय कृत प्लस टू मुखदेव उच्च विद्यालय मझिआंव में स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं व्यवसायिक शिक्षक दिलीप कुमार को जमा दो उच्च विद्यालय परसोडीह से जमा दो उच्च विद्यालय कांडी और साबरा खातून को जमा दो प्लस टू मुखदेव उच्च विद्यालय मझिआंव से कांडी स्थानांतरित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।