नेशनल गेम के लिए साइकिलिंग खिलाड़ी आमिर ने किया क्वालीफाई
फोटो ओपी तीन: राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई करने वाले आमिर रियाज नई दिल्ली में प्रतियोगियों के चयन के लिए आयोजित साइकिलिंग के ट्रायल में आमिर ने शानद
गढ़वा, प्रतिनिधि। नई दिल्ली में आयोजित साइकिलिंग के ट्रायल में आमिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली। उससे पहले साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चेन्नई में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में आमिर रियाज ने कांस्य पदक जीत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया था। राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाले वह झारखंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नई दिल्ली में 44 वीं सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन 7 और 8 जनवरी को आईजी वेलोड्रम साइकिलिंग स्टेडियम न्यू दिल्ली में आयोजित की गई थी। उसमें आमिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह भारतीय टीम में सुरक्षित की है। भारतीय टीम में शामिल होने से स्थानीय खेल प्रेमियों में हर्ष है। वह श्रीबंशीधर नगर के मिलेनियम पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है। उसके प्रारंभिक गुरु राम प्रवेश तिवारी ने साइकिलिंग के लिये उसे प्रेरित किया था। गढ़वा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि आमिर ने झारखंड के लिये इतिहास रचने का काम किया है। झारखंड के रांची में हुए 34वीं राष्ट्रीय खेल को छोड़ दें तो उसके बाद नेशनल गेम्स में क्वालीफाई करने वाले आमिर पहले साइकिलिंग खिलाडी बन गए हैं।
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित नेशनल गेम्स में उनसे हमें पदक की उम्मीद है। उनके चयन पर पूर्व खेल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर. उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, जिला साइकिलिंग संघ गढ़वा के अनिल पांडेय, अरविंद दूबे, ओम प्रकाश गुप्ता, गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, महासचिव आलोक मिश्रा सहित अन्य ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।