यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार
हरिहरपुर की 22 वर्षीय लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। आरोपी विकास कुमार ने उसे शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने त्वरित...
हरिहरपुर। ओपी क्षेत्र की 22 वर्षीय लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव निवासी आरोपी विकास कुमार पासवान का उसके गांव में मामा का घर है । कुछ माह पहले विकास अपने संबंधी के घर शादी में आया था। वहीं उससे उसकी जान पहचान हुई। विकास ने उससे शादी करने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने लगा । उसी क्रम में अक्टूबर माह में मुझसे शारीरिक संबंध बनाने के कारण वह दो माह की गर्भवती है। मामले में हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफिउल्लाह अंसारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।