Garhwa Election Result 2023: गढ़वा से BJP के सत्येंद्रनाथ तिवारी, भवनाथपुर से JMM के अनंत प्रताप देव जीते
आज पता चलेगा कि जनता ने अपना नेता किसे चुना है। गढ़वा सीट से वर्तमान विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर हैं। ये जेएमएम के नेता हैं। भवनाथपुर विधानसभा सीट पर पिछले चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
Garhwa Election Result 2023: गढ़वा जिले की दोनों सीटों के रिजल्ट आ गए हैं। गढ़वा से बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी ने चुनाव जीत लिया है तो वहीं भवनाथपुर से जेएमएम के अनंत प्रताप देव ने जीत दर्ज की है। पूरी अपडेट जानने के लिए लाइव हिस्से को क्रमवार ढंग से पढ़ें।
गढ़वा झारखंड के उत्तर पूर्व में स्थित जिला है। गढ़वा जिले में दो विधानसभा सीटे हैं। पहली गढ़वा और दूसरी भवनाथपुर। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुए थे। आज ईवीएम में बंद भाग्य खुलने वाले हैं। आज पता चलेगा कि जनता ने अपना नेता किसे चुना है। गढ़वा सीट से वर्तमान विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर हैं। ये जेएमएम के नेता हैं।
इन्होंने 2019 के चुनाव में बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी को चुनावी मैदान में हराया था।भवनाथपुर विधानसभा सीट पर पिछले चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के उम्मीदवार भानु प्रताप शाही ने चुनाव जीतकर बीएसपी और कांग्रेस जैसे तमाम नेताओं को चारो खाने चित्त किया था। पूरे अपडेट जानने के लिए आगे क्रमवार ढंग से पढ़ें।
Garhwa Election Result 2023 Live: 07.20 PM गढ़वा से बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी ने चुनाव जीत लिया है। उन्हें कुल 133109 मत प्राप्त हुए हैं। दूसरे पायदान पर रहे जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर को कुल 116356 मत प्राप्त हुए हैं। इन लोगों में हार-जीत का अंतर 16753 वोट रहे हैं।
Garhwa Election Result 2023 Live: 04.53 PM भवनाथपुर से जेएमएम के अनंत प्रताप देव ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 146265 वोट मिले हैं। दूसरे पायदान पर रहे भानुप्रताप साही को 124803 वोट मिले हैं। दोनों के बीच 21462 मतों का फासला रहा।
Garhwa Election Result 2023 Live: 02.48PM भवनाथपुर से जेएमएम के अनंत प्रताप देव आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 108774 वोट मिले हैं। दूसरे पायदान पर मौजूद प्रत्याशी 18839 वोट दूर हैं।
Garhwa Election Result 2023 Live: 02.03PM गढ़वा से बीजेपी के सत्येन्द्रनाथ तिवारी आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 69037 वोट मिले हैं। दूसरे पायदान पर मौजूद जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर को 53534 वोट मिले हैं। दोनों के बीच 15503 वोटों का अंतर है।
Garhwa Election Result 2023 Live: 12.35PM अभी भी एक सीट पर जेएमएम और दूसरे पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे।
Garhwa Election Result 2023 Live: 11.53AM गढ़वा जिले में दो विधानसभा सीटे हैं। अब तक एक सीट पर जेएमएम और दूसरे पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। भवनाथपुर सीट पर जेएमएम के अनंत प्रताप देव आगे चल रहे हैं। बीजेपी नेता से ये फैसला कम होता दिख रहा है। वो फिलहाल मात्र 1686 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Garhwa Election Result 2023 Live: 11.00 गढ़वा जिले में दो विधानसभा सीटे हैं। अब तक एक-एक सीट पर जेएमएम और बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। भवनाथपुर सीट पर जेएमएम के अनंत प्रताप देव ज्यादा मतों से आगे नहीं चल रहे हैं। वो फिलहाल मात्र 1991 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Garhwa Election Result 2023 Live: 10.29 भवनाथपुर से जेएमएम के अनंत प्रताप देव लगातार आगे बने हुए हैं। उन्हें अब तक 14108 वोट मिल चुके हैं।
Garhwa Election Result 2023 Live: 9.53 भवनाथपुर से जेएमएम के अनंत प्रताप देव आगे
Garhwa Election Result 2023 Live: 9:42 AM गढ़वा से बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक कुल 5246 वोट मिले हैं। हालांकि अंतर मात्र 191 वोटों का है।
Garhwa Election Result 2023 Live: 9:05 AM- जानिए भवनाथपुर विधानसभा सीट के बारे में
इस सीट पर पिछले चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के उम्मीदवार भानु प्रताप शाही ने चुनाव जीतकर बीएसपी और कांग्रेस जैसे तमाम नेताओं को चारो खाने चित्त किया था। मगर इस बार देखना यह होगा कि क्या बीजेपी अपना दबदबा कायम रख पाती है, या फिर कोई और उम्मीदवार बाजी अपने हाथ में कर ले जाता है। इस बार जेएमएम से अनंत प्रताप देव, बीएसपी से पंकज कुमार, बीजेपी से भानु प्रताप शाही चुनावी मैदान में हैं।
Garhwa Election Result 2023 Live: 8:50 AM- गढ़वा विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है।
Garhwa Election Result 2023 Live: 8:30 AM जानिए गढ़वा विधानसभा सीट के बारे में
इस सीट से वर्तमान विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर हैं। ये जेएमएम के नेता हैं। इन्होंने बीजेपी के सत्येंद्र नाथ तिवारी को चुनावी मैदान में हराया था। इस बार बीएसपी ने अजय कुमार चौधरी, जेएमएम ने मिथिलेश कुमार ठाकुर और बीजेपी ने सत्येंद्र नाथ तिवारी को अपना चेहरा बनाया है। अब देखना यह होगा कि आज कौन बाजी मारकर अगले पांच साल के लिए जनता का प्रतिनिधि बनता है।