Hindi Newsझारखंड न्यूज़election commission strict on bjp video issued notice jmm congress had complained

हिंदू-मुस्लिम के नाम पर कितना गिरने देंगे; शिकायत के बाद BJP के वीडियो पर चुनाव आयोग की सख्ती, नोटिस जारी

  • झारखंड भाजपा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘बीजेपी 4 झारखंड’ की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो पर कांग्रेस और झामुमो की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रांची, हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड भाजपा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘बीजेपी 4 झारखंड’ की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो पर कांग्रेस और झामुमो की शिकायतों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह तुरंत भाजपा झारखंड को नोटिस के साथ पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस पोस्ट को हटाने का निर्देश दें। वह पोस्ट आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का कथित उल्लंघन है।

इसके अलावा सीईओ के. रवि कुमार को मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, राज्य में नामित प्राधिकारी के साथ समन्वय करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपत्तिजनक पोस्ट को शीघ्रता से हटाने को कहा है।

'हिंदू-मुस्लिम के नाम पर कितना गिरने देंगे देश को'

झामुमो ने अपने एक्स हैंडल पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा, 'क्या ऐसे होगा देश में चुनाव अब? हिंदू-मुसलमान के नाम पर कितना गिरने देंगे आप देश को? अब तो थोड़ी शर्म कर के जाग जाइए? थोड़ा तो कलेजा दिखाइए भाजपा ने आज निर्लज्जता, ओछापन की सारी सीमाएं लांघ दी है।' हालांकि भाजपा के एक्स हैंडल से वीडियो अब हटा दिया गया है।

झामुमो और कांग्रेस ने रविवार को आयोग को अपनी शिकायत में भाजपा झारखंड की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो को भ्रामक और विभाजनकारी बताते हुए आपत्ति जताई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि भाजपा झारखंड द्वारा प्रकाशित वीडियो झामुमो और उसके नेताओं के खिलाफ नफरत और दुश्मनी की भावना पैदा करके मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करने के लिए आधारहीन आरोपों और झूठ से भरा हुआ है।

झामुमो ने कहा था, भाजपा सोशल मीडिया पर कर रही भ्रामक प्रचार

झामुमो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप झारखंड भाजपा के सोशल मीडिया एक्स हैंडल (बीजेपी 4 झारखंड) पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कहा गया है कि इस हैंडल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो व उसके उम्मीदवारों के खिलाफ ध्रुवीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अशांति पैदा करना और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो नेताओं की प्रतिष्ठा को धूमिल कर मतदाताओं को गुमराह करना है।

झामुमो महासचिव विनोद पांडेय के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि आचार संहिता उल्लंघन कर किए जा रहे ऐसे प्रचार को तत्काल बंद करा कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल ‘बीजेपी 4झारखंड’ पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए विज्ञापन डाले जा रहे हैं। कहा गया है कि पहली नजर में यह आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत हो रहा है। उल्लेख किया गया है कि आदर्श आचार संहिता के तहत कोई भी दल, नेता या उम्मीदवार ऐसा प्रचार नहीं कर सकता, जो विरोधी दल और उम्मीदवारों के बारे में गलत जानकारी पर आधारित हो। कोई भी दल, नेता या उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकता, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता हो।

अगला लेखऐप पर पढ़ें