देसी तमंचा के साथ धराए युवक को भेजा गया जेल
जरमुंडी थाना क्षेत्र के नीचे बाजार में रविवार को एक युवक मुकेश राय को देशी तमंचे के साथ पकड़ा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बाइक गैरेज के पास संदिग्ध स्थिति में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने...
जरमुंडी। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीचे बाजार में देशी तमंचे के साथ पकड़े गए युवक को को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। बता दें रविवार को जरमुंडी नीचे बाजार में एक बाइक गैरेज के समीप एक संदिग्ध युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने देशी तमंचे के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पकड़ाए गए युवक का नाम मुकेश राय है, जो ग्राम खैराबांध, थाना जरमुंडी का रहने वाला है। वह रविवार को जरमुंडी बाजार में एक मोटरसाइकिल मिस्त्री के पास बाइक मरम्मत करवा रहा था। इसी दौरान वहां कुछ अन्य युवक पहुंचे और बाइक चोर के संदेह पर उक्त युवक को धर दबोचा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा मिला। इस संदर्भ में लोगों ने जरमुंडी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस ने उक्त युवक के पास से एक देशी कट्टा एवं एक बाइक बरामद किया है। पुलिस के अनुसार युवक के पास से बरामद बाइक भी चोरी की लग रही है जिसकी जांच की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों जरमुंडी थाना क्षेत्र के विभिन्न हाट बाजारों से बाइक चोरी की कई घटनाएं घट चुकी है। इससे लोग काफी परेशान हैं। पकड़ाए गए युवक से पुलिस को काफी जानकारी मिली है। इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।