पेयजल वाली पानी टंकी की पाइप काट लेने से 3सौं घरों में पानी की सप्लाई बंद
नोनीहाट में पेयजल व्यवस्था बंद हो गई है। पौधशाला के पीछे की पानी टंकी के पाताल बोरिंग में लगे पाइप को किसी उचक्के ने काट दिया। इससे 300 घरों में पानी की कमी हो गई है। ऑपरेटर प्रहलाद शर्मा ने पाइप को...

नोनीहाट प्रतिनिधि। नोनीहाट पौधशाला के पीछे पेयजल वाली पानी टंकी के पाताल बोरिंग में लगे पाइप को रविवार के रात्रि में किसी उचक्के के द्वारा काट दिया गया है। जिससे नोनीहाट में पेयजल व्यवस्था बंद हो गई है। जिससे 300 घरों में पेयजल बंद हो गई है। इस भीषण गर्मी में पानी के लिए जाकर मच गया है। घटना सोमवार के सुबह पानी टंकी में कार्यरत ऑपरेटर प्रहलाद शर्मा के द्वारा जब पानी की सप्लाई के लिए लाइन चालू करना था। उसे समय उसकी नजर कटे हुए पाइप पर पड़ी। जिसकी सूचना उसने गांव के मुखिया को दी। इस घटना में उन लोगों के द्वारा पहले इस टंकी में कार्य कर रहे ऑपरेटर के ऊपर शक जाहिर किया गया है अभी बंद पड़े पाइप को नहीं जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।