पांच माह से बंद है जलापूर्ति योजना से निर्मित पानी टंकी से पानी की सप्लाई
मसलिया प्रखंड के कोलारकोन्दा पंचायत में बृहत जलापूर्ति योजना के तहत बनी पानी टंकी से पिछले पांच महीने से पानी की सप्लाई बंद है। इससे 40 मौजा में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग...
मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कोलारकोन्दा पंचायत अंतर्गत राजपाड़ा स्थित बृहत जलापूर्ति योजना से निर्मित पानी टंकी से पानी की सप्लाई करीब पांच माह से बंद है। जिस कारण मसलिया बाजार सहित कुल 40 मौजा में पेयजल आपूर्ति ठप हो गया है। जिससे उपरोक्त गांवों के लोग भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जानकरी के अनुसार उक्त पानी टंकी का निर्माण मसलिया में पेयजल समस्या को देखते हुए विभाग द्वारा करोड़ो रुपये खर्च कर मसलिया प्रखंड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु किया गया था। परंतु दुर्भाग्य की बात है कि निर्माण के बाद से ही अभीतक उक्त पानी टंकी से नियमित रूप से पानी सप्लाई आज तक नहीं हो पाई। साथ ही वर्तमान में पांच महीने से बिल्कुल पानी सप्लाई बंद होने से इस योजना का समुचित लाभ आम लोगों को नहीं मिलते देखा जा रहा है।
इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दुमका के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता से कई बार पानी सप्लाई हेतु गुहार लगाई जा चुकी है। परंतु विभाग द्वारा पानी सप्लाई को चालू करने की कोई पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों ने पुनः बीडीओ मसलिया एवं प्रखंड प्रमुख को इसकी सूचना दी, परंतु स्थिति जस की तस है। अंत मे थक हार कर ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त दुमका को भी इसकी सूचना दी। अभी तक पानी सप्लाई चालू नही हुआ है।
कई माह से पानी टंकी खराब होने से हम लोगों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं अधिकांश गांव में चापाकल की स्थिति भी ठीक नहीं है। ऐसे में पेयजल का घोर संकट उत्पन्न हो गया है।
माणिक कर, ग्रामीण
पानी टंकी से आजतक नियमित रूप से पानी सप्लाई नहीं हुआ है। साथ ही वर्तमान में पानी सप्लाई पांच माह से बंद पड़ा है। इसकी सूचना विभाग को दी गई है। विभाग द्वारा पानी सप्लाई के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की है।
शिव मुर्मू, ग्रामीण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।