Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाVote Counting Begins in Dumka for Jharkhand Assembly Elections

59 प्रत्याशियों के किस्मत का आज खुलेगा पिटारा, मतगणना आठ बजे होगी शुरू

दुमका, प्रतिनिधि।झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद दुमका जिले के चारों विधाानसभा में पड़े वोटों की गिनती शनिवार क

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 23 Nov 2024 01:14 AM
share Share

दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद दुमका जिले के चारों विधाानसभा में पड़े वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके साथ ही दुमका जिले के चार विधानसभा के कुल 59 प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा भी खुल जाएगा। दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती शुरू होगी। जिसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। दुमका जिले के चार विधानसभा के लिए कुल 56 टेबल लगाए गए हैं। जिसमें दुमका विधानसभा के लिए 14 टेबल, शिकारीपाड़ा विधानसभा के लिए 14 टेबल, जामा विधानसभा के लिए 14 टेबल तथा जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए भी 14 टेबल बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार 21 राउंड में दुमका, 19 राउंड में, 20 राउंड में जामा व 22 राउंड में जरमुंडी विधानसभा के वोटों की गिनती पूरी होगी।

हर टेबल पर तीन-तीन कर्मियों की तैनाती रहेगी...

दुमका जिला में चारो विधानसभा क्षेत्र के 1117 बूथों में इवीएम में दर्ज मतों की गिनती दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी। मतों की गिनती के लिए दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज के अलग-अलग वज्रगृह के पास ही मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मतगणना को लेकर सभी विधान सभा के लिए कुल 56 टेबल पर कुल 168 कर्मियों को लगाया गया है। इसमें प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो इवीएम में दर्ज वोटों की गिनती को दर्ज करेंगे। इसमें एक माइक्रो ऑवजर्रवर के अलावे दो कर्मी मौजूद रहेंगें।

सबसे पहले शिकारीपाड़ा व सबसे बाद में जरमुंडी का आएगा परिणाम...

जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 261 बूथ हैं। 14-14 टेबल हर विधानसभा में बनाए जाने की वजह से शिकारीपाड़ा के मतों की गिनती 19वें राउंड में ही पूरी हो जाएगी। वहीं दुमका विधानसभा क्षेत्र में कुल 286 बूथ के लिए मतों की गिनती 21वें राउंड में, जामा विधानसभा क्षेत्र में कुल 270 बूथों के लिए मतों की गिनती 20वें राउंड में तथा जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कुल 300 बूथों के लिए मतों की गिनती 22वें राउंड में पूरी होगी। इसके हिसाब से सबसे पहले शिकारीपाड़ा व सबसे अंत में जरमुंडी का परिणाम आएगा। सबसे पहले शिकारीपाड़ा विधानसभा में किस प्रत्याशि का ताज सजेगा यह परिणाम सामने आएगा।

बताते चलें की जामा विधानसभा में प्रत्याशियों की संख्या 18 रहने की वजह से दो बैलेट यूनिट था। लिहाजा दोनों बैलेट यूनिट से इन 18 प्रत्याशियों के लिए दर्ज कराए गए वोटों के साथ-साथ नोटा की भी यानी कुल 19 के कुल वोटों की गणना होनी है। इसी तरह जरमुंडी में भी 17 प्रत्याशी व नोटा समेत कुल 18 को प्राप्त मतों की गणना होनी है। लिहाजा जामा-जरमुंडी का परिणाम आने में दुमका व शिकारीपाड़ा की तुलना में अधिक वक्त लगेगा। जामा में कुल 20 राउंड व जरमुंडी में सबसे अधिक 22 राउंड के मतों की गिनती होगी।

तीन पूर्व मंत्री सहित पूर्व सांसद व पूर्व विधायक के होंगे भाग्य का फैसला...

इस बार के चुनावी मैदान में दुमका के चारों विधानसभा क्षेत्र में तीन पूर्व मंत्री सहित पूर्व सांसद व पूर्व विधायक के अलावे कई नए चेहरे भी चुनावी मैदान में हैं। जबकि कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो पिछले कई बार से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं,पर उन्हें जनता की ओर से अब तक मौका नहीं मिला है। दुमका विधानसभा की अगर बात करें तो दुमका से झामुमो के टिकट पर पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बसंत सोरेन, भाजपा से पूर्व सांसद सुनील सोरेन सहित मैदान में 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को होना है। इसी तरह जामा विधानसभा से झामुमो से पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी व भाजपा से सुरेश मुर्मू के अलावे 18 प्रत्याशी, शिकारीपाड़ा विधानसभा से झामुमो की ओर से नए चेहरे दुमका सांसद नलिन सोरेन के पुत्र आलोक सोरेन व भाजपा के पुराने चेहरे परितोष सोरेन सहित 13 प्रत्याशी तथा जरमुंडी विधानसभा में पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बादल पत्रलेख व भाजपा से पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर सहित 17 प्रत्याशी का भग्य का फैसला होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें