जबरन मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट,प्राथमिकी दर्ज
जबरन मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट,प्राथमिकी दर्जजबरन मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट,प्राथमिकी दर्जजबरन मछली मारने को लेकर दो
हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के नवाडीह में जबरन मछली मारने के सवाल पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में एक पक्ष की ओर से हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। इस घटना को लेकर नवाडीह निवासी शेखावत अंसारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने जमाबंदी के तालाब में जबरन मछली मारने का विरोध किया तो गांव के कई लोग आ धमके और मारपीट की गई, जिसमें बताया गया कि निजी तालाब में मछली पालने को लेकर मछली डाला गया था। गांव की ही जमसेद अंसारी, समसेर अंसारी, आफताब अंसारी, जावेद अंसारी, रिजवान अंसारी, तैयब अंसारी, कोसर अंसारी, मुन्ना अंसारी, छोटे अंसारी ने मिलकर करीब चार से पांच क्विंटल मछली मार लिया। जब मना कर घर वापस लाने के बाद दरवाजे हो कर गुजर रहे केवट को मछली सहित पकड़ लिया। इसे देख इन सभी ने पुत्री खुशनामा खातून को जान से मारने को लेकर धारदार हथियार से मारने का प्रयास किया। साथ ही पिता को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया। वहीं थाना में इस घटना को लेकर कांड संख्या 120/2024 अंकित कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।