Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsVibrant Hijla Festival in Dumka Colorful Rides Traditional Dance Competitions and Shopping Stalls

हिजला मेला महोत्सव में लोगों को लुभा रहा है रंग-बिरंगी झूला

दुमका में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के छठे दिन रौनक देखने को मिली। रंग-बिरंगे झूले, बच्चों के खिलौने और मनमोहक सामग्रियों की दुकानों के साथ भीड़ जुटने लगी। शाम में मेला की रौनक बढ़ गई, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 27 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
हिजला मेला महोत्सव में लोगों को लुभा रहा है रंग-बिरंगी झूला

दुमका। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के छठे दिन बुधवार को रौनक देखने को मिला। मेला में रंग-बिरंग के कई झूले लग हुए हैं। झूला लगने के साथ ही दर्शकों की भीड़ मेला में जुटने लगी है। हिजला मेला में रंग-बिरंग के झूला के साथ बच्चों के खिलौना के साथ-साथ कई मनमोहक सामग्रियों की दुकानें भी सज चुकी है। मेला शुक्रवार को शुरु हुई थी, छठे दिन भी मेला में काफी रौनक देखने को मिल रहा है। मेला में दुमका सहित आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी है। शाम में मेला की रौनक और भी अधिक बढ़ जाती है। मेला में खाने पीने के भी कई स्टॉल लगाए गए है। वहीं मेला में लगे मीना बाजार में लोग खरीददारी कर रहे है। सभी स्टॉल में लोगों की भीड़ लगी रहती है। भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। वहीं बाहरी कला मंच में पांरपरिक आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में सोहराय, बाहा, लागड़े, डाहार, दुरूमजाह, छठियर, गोलवारी, दोंग नाच गान किया। सभी टीमों ने दर्शको का मन मोह लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें