दुमका से हावड़ा के बीच 15 से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 सितंबर से भागलपुर से हावड़ा के लिए शुरू होगी। शुक्रवार को इसका ट्रायल भागलपुर से दुमका के बीच किया गया। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन में एग्जीक्यूटिव और...
दुमका। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए 15 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल भागलपुर से दुमका स्टेशन के बीच किया गया। इस मौके पर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के अलावे अन्य कई अधिकारी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर दोपहर के करीब 2.35 बजे पहुंचे और करीब एक घंटे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वापस भागलपुर के लिए लौट गई। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक एग्जीक्यूटिव कार चेयर एवं एक नॉरमल चेयर कार है। इस क्षेत्र के लिए 7 ट्रेने चलेगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी सौगात है। यहां की जनता को हावड़ा जाने में काफी सहूलियत होगी। यह ट्रेनें काफी आरामदेय है। उन्होंने बताया कि भविष्य में स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी। यह ट्रेन बहुत ही सुरक्षित है। यह ट्रेन कवच प्रणाली से बना है। ट्रेन के बाहर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। असामाजिक तत्वों की ओर से किसी प्रकार की कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी तो उनकी सभी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। ट्रेन के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।