श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर ध्वजारोहण कर देवताओं को दिया गया आमंत्रण
जरमुंडी के सिमरिया नारायणपुर गांव में 12 से 18 फरवरी तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा वाचक बाल व्यास चंदन शरण कथा सुनाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 12 फरवरी को कलश शोभायात्रा से होगी।...
जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के सिमरिया नारायणपुर गांव में आगामी 12 फरवरी से 18 फरवरी तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन होने जा रहा है।कार्यक्रम में कथा वाचक बाल व्यास चंदन शरण के द्वारा भागवत भक्तों को कथा सुनाई जाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रकाश पंडित ने बताया कि 12 फरवरी को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। नारायणपुर छठ घाट से कलश भरकर दुबे बाबा मंदिर परिसर स्थित कथापंडाल तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया और देवी देवताओं को कार्यक्रम के निमित्त आमंत्रण दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।