विवि ने संत जेवियर्स कॉलेज को बनाया यूजी सेमेस्टर-6 का मूल्यांकन केंद्र
-शिक्षकेत्तर कर्मियों के विश्वविद्यालय में किए गए तालाबंदी को देखते हुए छात्र हित में उठाया कदम...विवि ने संत जेवियर्स कॉलेज को बनाया यूजी सेमेस्टर-6
दुमका, प्रतिनिधि। शिक्षकेत्तर कर्मियों के विश्वविद्यालय में किए गए तालाबंदी से कार्य प्रभावित होता देख विश्विद्यालय प्रशासन ने छात्र हित में नया कदम उठाया है। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित यूजी सेमेस्टर-6 का मूल्यांकन कार्य बुधवार से प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए विश्विद्यालय प्रशासन ने विश्विद्यालय परिसर को छोड मूल्यांकन के लिए दूसरे स्थानों का चयन किया है। विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से इसकी सारी तैयारी कर ली गई है। डीसी चौक स्थित कुलपति के आवासीय कार्यालय से प्रतिदिन सुबह 10 बजे एक बस मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचेंगी। बस से प्रतिदिन मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल किए गए यूजी और पीजी के सभी शिक्षकों को सुबह बस लेकर मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचेगी। जहां प्रतिदिन काम समाप्त किए जाने के बाद उसी बस से शिक्षक शाम 4 बजे कुलपति के आवासीय कार्यालय तक पहुंच सकेंगें।
जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दास ने बताया कि यह मूल्यांकन प्रक्रिया केंद्रीकृत होगी। जिसके लिए दुमका के महारो स्थित संत जेवियर्स कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इसके पहले मूल्यांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में होती थी, लेकिन विश्वविद्यालय में तालाबंदी के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जेवियर्स कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन प्रक्रिया में यूजी और पीजी के सभी शिक्षकों को लगाया गया है।
जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त परीक्षा विगत 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 25000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में अंतिम वर्ष के छात्र शामिल हुए हैं। छात्रों को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस रिजल्ट की मदद से ही छात्र पीजी एडमिशन और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फॉर्म भर सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्र हित में जेवियर्स कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाकर बुधवार से यूजी सेमेस्टर-6 की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द अंतिम वर्ष का रिजल्ट प्रकाशित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यूजी और पीजी के सभी शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह ने बताया कि डीसी चौक स्थित कुलपति के आवासीय कार्यालय से प्रतिदिन सुबह 10 बजे एक बस मूल्यांकन केंद्र जाएगी जो शाम 4 बजे पुनः वापस आएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक शिक्षक उक्त बस से मूल्यांकन केंद्र पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।