Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsUniversity Foundation Day Celebrated with Joy at Shikaripada Degree College

शिकारीपाड़ा डिग्री कॉलेज में विवि स्थापना दिवस व सोहराय मना

शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि।शिकारीपाड़ा डिग्री कॉलेज में विवि स्थापना दिवस व सोहराय मनाशिकारीपाड़ा डिग्री कॉलेज में विवि स्थापना दिवस व सोहराय मनाशिकारीपाड

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 11 Jan 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on

शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा डिग्री कॉलेज सरसजोल में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास से विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं शिक्षकों ने शिक्षा के महत्व एवं संताल परगना क्षेत्र में विश्वविद्यालय के स्थापना के महत्व को लेकर व्याख्यान दिए। महाविद्यालय प्रांगण में प्रकृति पर्व सोहराय का भी आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं छात्रगण पारंपरिक परिधान में मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ सुबोध प्रसाद रजक द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने अमर शहीद सिदो कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ मुकेश कुमार, वरुण कुमार, रीमा ग्लेडिस सोरेन, बबीता किस्कू, डॉ गोपाल कुमार साहू एवं डॉ किशोर चंद्र खर्कवाल उपस्थित रहे। मंच का संचालन समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक वरुण कुमार ने किया। छात्रों की तरफ से शंकर और अरविंद ने सोहराय पर्व की इतिहास, महत्ता और प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें