एसकेएमयू : पांच दिनों के भीतर छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने एनईपी के तहत नव नामांकित यूजी सत्र-2024-28 छात्रों का रजिस्ट्रेशन पांच दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है। कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने सभी कॉलेजों के...
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने कॉलेज को पांच दिनों के अंदर एनईपी के तहत नव नामांकित यूजी सत्र-2024-28 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव ने बुधवार को सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेजा है। उक्त पत्र के माध्यम से सभी कॉलेजों के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि पांच दिनों के अंदर एनईपी के तहत नव नामांकित यूजी सत्र-2024-28 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर विश्वविद्यालय को सूचित करें। उक्त पत्र में यूजी सेमेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म जल्द भरने की बात कही गई है। मालूम हो कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होते ही विश्वविद्यालय यूजी सेमेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म भरवाना शुरू कर देगा।
गौरतलब हो कि तालाबन्दी हटते ही विश्वविद्यालय के कुलपति एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। परीक्षाओं के आयोजन एवं रिजल्ट प्रकाशन को लेकर कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने परीक्षा नियंत्रक एवं परीक्षा ओएसडी को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा है कि लंबित परीक्षाओं का आयोजन करें तथा जो परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, उनका रिजल्ट प्रकाशित करें। विश्वविद्यालय के परीक्षा ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 का रिजल्ट बहुत जल्द प्रकाशित कर दिया जाएगा तथा यूजी सेमेस्टर-6 की प्रायोगिक परीक्षा अंतिम चरण में है, उसके संपन्न होते ही उनका रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूजी सेमेस्टर-3, सत्र-2022-26 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है तथा यूजी सेमेस्टर-2, सत्र-2023-27 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होते ही यूजी सेमेस्टर-1, सत्र-2024-28 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।