दो गुटों में झड़प,पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष और पुलिस पर पथराव
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा और होमगार्ड जवान सहित 4 घायल,दोनों के वाहन क्षतिग्रस्त करने पहुंचे बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के...
दो गुटों में झड़प,पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष और पुलिस पर पथराव
दुमका/जरमुंडी। प्रतिनिधि
सोमवार को देर शाम जरमुंडी के केन्दुआटीकर गांव में दो पक्षों के बीच जम कर झड़प हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के अध्यक्ष मनोज पंडा की गाड़ी और पुलिस जीप पर पथराव भी किया गया जिसमें मनोज पंडा और होमगार्ड का जवान सरयू यादव सहित चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। पथराव और तोड़फोड़ की इस घटना में पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के अध्यक्ष मनोज पंडा की कार और पुलिस की बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। जरमुंडी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया। पंडा धर्मरक्षिणी महासभा के अध्यक्ष मनोज पंडा के भतीजे दीपक पंडा को भी चोट लगी है। इस घटना को लेकर बासुकीनाथ और केन्दुआटीकर में तनाव की स्थिति है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक बासुकीनाथ और केन्दुआटीकर के युवकों के बीच सोमवार को दिन में ही सत्तू पीने के दौरान किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। बाद में केन्दुआटीकर के एक युवक ने झगड़ा में शामिल बासुकीनाथ के युवकों को सद्भाव बनाने के लिए होली खेलने के लिए फोन कर बुलाया। शाम करीब 7 बजे बासुकीनाथ के लड़के जब केंदुआटीकर पहुंचे तो दोबारा झड़प हो गई। सुलह-समझौता कराने बासुकीनाथ धर्मरक्षिणी महासभा के अध्यक्ष मनोज पंडा भी पहुंचे थे। उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस पर भी पथराव कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें होमगार्ड के जवान सरयू यादव लहुलुहान हो गए।
एसपी ने दिया त्वरित कार्रवाई का आदेश
दुमका के एसपी अम्बर लकड़ा ने मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी ने जरमुंडी थाना के थाना प्रभारी को मामले में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है। एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। वहीं पुलिस गाड़ी पर पथराव मामले में पुलिस की ओर से भी केस दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।