Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTribute to Late Bambam Panda on 9th Death Anniversary in Basukinath

बासुकीनाथ में स्व. बमबम पंडा की नौवीं पुण्यतिथि पर उमड़ी भीड़

बासुकीनाथ में रविवार को स्व. बमबम पंडा की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। विधायक देवेंद्र कुंवर और पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने उन्हें याद किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया और जरूरतमंदों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 30 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में रविवार को बासुकीनाथ नगर पंचायत के प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष स्व. बमबम पंडा की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर बमबम पंडा की प्रतिमा पर विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, स्व. बमबम पंडा की पत्नी सह बासुकीनाथ नपं की पूर्व अध्यक्ष पूनम देवी, सुभाष राव, पंडा समाज के नरेश पंडा, अमरनाथ पंडा, वैश्य समुदाय के राज्य सचिव कैलाश साह, महेश साह सहित अन्य ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर विधायक देवेंद्र कुंवर व पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने स्वर्गीय बमबम पंडा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्म व सहृदयता से जनमानस पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी है। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है।

महेश साह व कैलाश प्रसाद साह ने कहा कि स्वर्गीय बमबम की नौवीं पुण्यतिथि पर उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ यह बताती है कि वह जनता के बीच कितने लोकप्रिय थे। रजनीकांत यादव ने कहा कि स्व. बमबम पंडा ने अपने कार्यों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। नपं के पूर्व अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि अपने पति के पद चिन्हों व उनके बताए रास्तों पर चलने का पूर्णतः प्रयास कर रही हूं। इस मौके पर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़े का वितरण किया गया। मंच संचालन सुभाष राव ने किया।

इस मौके पर रजनीकांत यादव, महेश साह कंपनी, दिनेश पंडा, बच्ची देवी, नरेश पंडा, जयप्रकाश पंडा, आदित्य पंडा, संजीव पंडा, अमरनाथ पंडा, हरहर पंडा, माइकल पंडा, विश्वंभर राव, सचिन पंडा, कैलाश साह, सोमनाथ यादव, गौतम पंडा, सारंग बाबा, राजेश झा, नरेश राव टेस्का, रजनीकांत यादव, पांचू दास, कुंदन झा, संजय झा, आनंद शंकर झा, भवानी सिकदार, अरुण सिंह सहित नपं क्षेत्र के अलावे जरमुंडी, हरिपुर, नोनीहाट, सहारा, तालझारी, दुमका, देवघर, गोड्डा, बांका सहित अन्य जगहों से लोग पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें