Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTribal Community Protests Against Christian Missionary Gathering in Saraiyahaat

तीन दिवसीय ईसाई धर्म सभा का ग्रामीणों ने किया विरोध

सरैयाहाट के माथाकेशो पंचायत में ईसाई धर्म प्रचारक द्वारा आयोजित धर्म सभा के खिलाफ आदिवासी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। आदिवासी लोग इसे उनकी संस्कृति को मिटाने की कोशिश मानते हैं। उन्होंने अनुमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 27 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय ईसाई धर्म सभा का ग्रामीणों ने किया विरोध

सरैयाहाट। ईसाई धर्म प्रचारक द्वारा प्रखंड के माथाकेशो पंचायत स्थित परासदह गांव में बुधवार से आयोजित विरोध आदिवासी समाज के दर्जनों लोगों ने किया है। आदिवासी समाज के मांझी हड़ाम, नायकी एवं समाज के आसपास के करीब एक दर्जन गांवों के लोगों ने इसपर आापत्ति जताया है। साथ ही इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर ईसाई धर्म सभा पर रोक लगाने की मांग की है। सरना धर्म मानने वाले आदिवासी समाज के लोगों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में बताया है कि आदिवासी समाज प्रकृति के पुजारी हैं। यह समाज पेड़ पौधे, पहाड़ी जंगल एवं नदियों को अपना इष्ट देवता मानते हैं एवं उसकी पूजा करते हैं। ईसाई मिशनरी आदिवासी संस्कृति को मिटाने के लिए आदिवासी समाज के गरीब पिछड़े अनपढ़ लोगों को अमीर बनने का सब्जबाग दिखाकर धर्म परिवर्तन की मनसा से ईसाई धर्म सभा का आयोजन किया गया है। जिसका पुरजोर विरोध आदिवासी समाज करता है। यदि इस धर्म सभा को नहीं रोका गया तो कभी भी अशांति एवं अनहोनी घटना होने की संभावना है।

वहीं इस धर्म सभा के लिए ग्राम सभा से भी अनुमति नहीं ली गई है। जो आदिवासी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती है। ईसाई सभा का विरोध करने वालों में मांझी हड़ाम मिस्त्री सोरेन, नन्दलाल हांसदा, सूरजलाल हांसदा, देवासी सोरेन, नायकी बाबा में हरिलाल हांसदा, जोगमांझी बाबा देवनारायण हांसदा सहित सुंदर टुडू, बाबूलाल हेम्ब्रम, विरेंद्र हेम्ब्रम, विजय हेम्ब्रम, सोनालाल हेम्ब्रम, नुनलाल हेम्ब्रम, सोमरा मुर्मू, सुनील मुर्मू, सनातन टुडू, सुखलाल मरांडी सहित सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें